रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अक्षय तृतीया के अवसर पर प्रदेशवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं।नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहा कि, अक्षय का अर्थ होता है, जिसका क्षय न हो। इसलिए माना जाता है कि इस तिथि को किए गए कार्यों के परिणाम का क्षय नहीं होता है। इस दिन को स्वयंसिद्ध मुहूर्त माना गया है। समस्त शुभ कार्यों के अलावा प्रमुख रूप से शादी, स्वर्ण खरीदने, नया सामान, गृह प्रवेश, पदभार ग्रहण, वाहन क्रय, भूमि पूजन तथा नया व्यापार प्रारंभ कर सकते हैं। अक्षय तृतीया के दिन स्नान, ध्यान, जप-तप करना, हवन करना, स्वाध्याय और पितृ तर्पण करने से पुण्य मिलता है। अक्षय तृतीया के दिन पंखा, चावल, नमक, घी, चीनी, सब्जी, फल, इमली और वस्त्र वगैरह का दान शुभ माना गया है।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने प्रदेशवासियों से कहा कि, मैं आपको उज्ज्वल एवं आनंदमय अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ! इस दिन की पवित्र ऊर्जा आपके जीवन को ज्ञान, सद्भाव और सौभाग्य से समृद्ध करे। आपको अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं जो आपके हृदय को प्रेम से तथा आपके जीवन को समृद्धि से भर दे। यह त्यौहार आपके घर को खुशी, सद्भाव और निरंतर सफलता का आशीर्वाद दे।
About The Author






