रायपुर :- नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसते हुए रायपुर पुलिस ने शनिवार को श्रीराम मंदिर, फुण्डहर चौक और अटल नगर नवा रायपुर में ड्रंक एंड ड्राइव जांच अभियान चलाया। इस दौरान नशे में धुत 10 वाहन चालकों के खिलाफ मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत चालानी कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के सख्त निर्देशों पर की गई। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रायपुर पुलिस लगातार अभियान चला रही है। अभियान के तहत बीते तीन महीनों में रायपुर पुलिस ने करीब 300 नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है।
पकड़े गए वाहन चालकों के खिलाफ न केवल जुर्माना वसूला गया बल्कि उनके लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया भी परिवहन कार्यालय को भेजी गई है। बीते मामलों में कोर्ट द्वारा आरोपियों पर 10,000-10,000 रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया है। वहीं, चालकों के वाहन जब्त कर सभी प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किए जा चुके हैं।
शनिवार 12 अप्रैल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) डॉ. प्रशांत शुक्ला के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। जांच के दौरान पकड़े गए सभी 10 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस भी निलंबन के लिए भेजे जाएंगे। रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। नशे में वाहन चलाना न केवल खुद के लिए बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की जान के लिए भी खतरा है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






