रायपुर :- गोंड आदिवासी समाज द्वारा सामूहिक विवाह की आदर्श परंपरा को सशक्त करते हुए भाटापारा के जोगीद्वीप में भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यक्रम में शामिल होकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और अपने उद्बोधन में कहा कि गोंड समाज द्वारा उठाया गया यह कदम न केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए संबल है, बल्कि सामाजिक एकता और समरसता को भी मजबूती प्रदान करता है।
सांसद अग्रवाल ने कहा कि ऐसी परंपराएं हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखने के साथ-साथ समाज में भाईचारे की भावना को भी प्रगाढ़ करती हैं। उन्होंने गोंड समाज की एकता, संस्कृति और परंपरा को सादर नमन करते हुए सभी 54 नवविवाहित जोड़ों को सुखी, समृद्ध और प्रेममय दांपत्य जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री शिवरतन शर्मा समेत गोंड समाज के अनेक गणमान्यजन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने सामूहिक विवाह जैसे आयोजनों को सामाजिक समरसता और सहयोग की मिसाल बताते हुए इसकी सराहना की।
https://twitter.com/brijmohan_ag/status/1911395429326913614
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






