कोटमी की तरफ से आ रही उक्त कार को रोककर चेक किया गया। जिसकी डिक्की और बीच सीट में कुल 110 किलो मादक द्रव्य गांजा बरामद किया गया नारकोटिक्स एक्ट के तहत की जाने वाली कार्यवाही का पालन करते हुए विधिवत कार्यवाही कर टाटा कार को जप्त कर आरोपीगण 1 राजेश कुमार पनिका पिता सोहनलाल निवासी भालूमाड़ा वार्ड नंबर 16 हनुमान दफाई 2 इमरान मंसूरी पिता मुबारक निवासी फूनंगा थाना भालूमाड़ा मध्य प्रदेश के विरुद्ध थाना मरवाही में अपराध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
About The Author






