लंदन, वामहस्त बल्लेबाज ट्रैविस हेड (163) और स्टीव स्मिथ (121) के शतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की पहली पारी में गुरुवार को भारत के खिलाफ 469 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
हेड ने मात्र 174 गेंदों पर 25 चौके और एक छक्का लगाते हुए 163 रन बनाये, जबकि स्मिथ ने 268 गेंद पर 19 चौकों की मदद से 121 रन की पारी खेली।
स्मिथ-हेड एक दूसरे के पूरक साबित हुए और दोनों ने चौथे विकेट के लिये 285 रन की साझेदारी की।
About The Author






