मुंबई :- मुंबई की पुलिस ने फ्लाइट में बम रखने की झूठी खबर फैलाने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है. मुंबई सहार पुलिस स्टेशन की हद में मुंबई एयरपोर्ट स्थित 14 अक्टूबर को सुबह इंडिगो फ्लाइट के एक्स हैंडल पर कई बार थ्रेट मैसेज आया था. मैसेज में फ्लाइट में बम रखे होने की धमकी दी गई थी. इसको लेकर मुंबई के सहार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. बांद्रा जोन-8 के डीसीपी मनीष कलवानिया ने कहा कि मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू की गई. इस दौरान इंडिगो की तीन फ्लाइट को डाइवर्ट किया गया था. इस जांच के दौरान हमने कई राज्यों में पड़ताल शुरू की. जांच में यह बता चला क़ि एक्स हैंडल पर आया हुआ मैसेज छत्तीसगढ़ से भेजा गया था।
डीसीपी मनीष कलवानिया ने बताया कि हमारी टीम ने छत्तीसगढ़ जाकर एक्स हैंडल के मालिक से पूछताछ की. इसमें पता चला कि उसके एक्स हैंडल से एक नाबालिक लड़के ने इंडिगो फ्लाइट के एक्स हैंडल पर बम रखने की धमकी दी थी. इसके बाद पुलिस ने नाबालिक को हिरासत में लिया और एक्स के मालिक फजरुद्दीन निर्बान (30) को गिरफ्तार कर लिया. दोनों छत्तीसगढ़ से है और दोनों का गांव भी एक ही है.

दरसअल बम रखने का मैसेज तीन बार आया था. इसमें दो बार इंडिगो फ्लाइट के ट्वीट हैंडल पर और एक बार एयर इंडिया की फ्लाइट के एक्स हैंडल पर आया था, जो मुंबई से न्यूयार्क जाने वाली थी. इंडिगो की फ्लाइट दरभंगा से मुंबई आने वाली थी. इस मामले में अब तक कुल तीन एफआईआर दर्ज की गई है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




