झांसी :- उत्तर मध्य रेलवे ने ई-टिकट की कालाबाजारी करने वालों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। रेल सुरक्षा बल की क्राइम विंग की टीम ने पर्सनल आईडी से टिकट बनाकर बेचने वाले दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया है। यह लोग काफी दिनों से पर्सनल आईडी पर टिकट बनाकर बेच रहे थे। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेजा गया। यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा के साथ अवैध रुप से ई-टिकटों की बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ उत्तर मध्य रेलवे लगातार निगरानी बनाए हुए है। ऐसे आरोपियों के खिलाफ लगातार अभियान भी चलाए जा रहे हैं।
व्यक्तिगत यूजर आईडी से अवैध रुप से टिकटों की बिक्री करने वाले आरोपियों की धरपकड़ लगातार जारी है। वहीं, रेल सुरक्षा बल की क्राइम विंग की टीम भी लगातार दुकानों पर नजर रखे हुए थे। सूचना मिली कि कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचवटी स्थित के जी द्विवेदी इंटर कालेज के सामने नेहा टेलीकॉम नामक दुकान है।

वह आईआरसीटीसी एजेंट भी है। वह पर्सनल आईडी से अवैध रुप से टिकट बेच रहा है। इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर दुकान संचालक को पकड़ लिया। आरपीएफ के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गोविंद नगर हंसारी निवासी हरीश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से अतीत की यात्रा के 12 रिजर्वेशन ई-टिकट बरामद किए गए। इसकी कीमत 15 हजार आंकी गई। इसके अलावा एक कंप्यूटर आदि सामग्री बरामद की गई।
वहीं, टीम ने उन्नाव गेट बाहर पंचवटी कॉलोनी आरके साइबर कैफे व्याम टैक जनसेवा केंद्र नामक दुकान के संचालक को पर्सनल यूजर आई. डी. का प्रयोग करके तत्काल/सामान्य रिजर्वेशन ई-टिकटों का अवैध कारोबार करने के आरोप में पकड़ लिया। आरपीएफ के मुताबिक उन्नाव गेट बाहर निवासी राहुल कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से पंद्रह टिकट बरामद किए गए। इसकी कीमत ग्यारह हजार रुपया आंकी गई। इसके पास से सीपीयू ब्लैक कलर, छह आईडी बरामद की है।
रेल सुरक्षा बल की क्राइम विंग टीम के सहायक उपनिरीक्षक नवीन कुमार, प्रधान आरक्षी विजय बहादुर राम, उमेश कुमार, आरक्षी अरुण सिंह राठौड़, आरपीएफ उपनिरीक्षक उमा यादव, आरक्षी हेमंत कुमार, विकास व्यास, योगेंद्र खरे, आरक्षी साहिल और रतन कुमार शामिल रहे है। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अवैध ई-टिकटों की लगातार बिक्री की शिकायत के बाद लगातार अभियान चलाया जा रहा है। एेसे ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये दुकानदार व्यक्तिगत यूजर आईडी से निकाले गए कई अवैध ई-टिकटों को बरामद किया गया।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




