पेरिस पैरालिम्पिक्स :- भारत को एक और मेडल मिला है। देश की बेटी रुबीना फ्रांसिस ने शूटिंग में कांस्य पदक अपने नाम किया है। इस तरह पैरालंपिक में भारत को अब तक 5 पदक प्राप्त हो चुके हैं। इसमें 4 निशानेबाजी में और एक एथलीट में प्राप्त हुआ है।
पैरा शूटर रुबीना फ्रांसिस ने 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 इवेंट के फाइनल में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। रुबीना ने 8 महिलाओं के फाइनल में कुल 211.1 स्कोर हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया। पेरिस पैरालिंपिक में यह भारत का शूटिंग में चौथा और कुल 5वां मेडल है। इससे पहले पेरिस पैरालंपिक में शूटर अवनी लेखरा ने गोल्ड, मोना अग्रवाल ने कांस्य, मनीष नरवाल ने सिल्वर मेडल जीता था।
रुबीना फ्रांसिस मध्यप्रदेश के जबलपुर की रहने वाली है और मैकेनिक की बेटी है। रुबीना के नाम पेरू के लीमा में पैरा विश्व कप शूटिंग में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड है। 2017 में उन्होंने बैंकॉक में वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल महिला टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर जूनियर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने क्रोएशिया में 2019 विश्व पैरा चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






