टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज़ अर्धशतक :- 2023 में हुए एशियन गेम्स में क्रिकेट को पहली बार शामिल किया गया था. इन खेलों में नेपाल और मंगोलिया के बीच हुआ मैच रिकॉर्ड बुक में दर्ज है, क्योंकि इस मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी को चौंका दिया था. टी20 में सबसे तेज फिफ्टी किसने लगाई? जब भी यह सवाल सामने आता है तो युवराज सिंह जेहन में आते हैं. जिन्होंने साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के कूटकर 12 गेंदों पर 50 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर टी20 का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा था. लेकिन अब ये रिकॉर्ड युवराज के नाम नहीं रहा. ये रिकॉर्ड एक छोटे से देश यानी नेपाल से आने वाले एक अनजान क्रिकेटर ने अपने नाम कर लिया है.
Yesterday's match remind me off Nepal 1st ever ODI Win.
9 runs needed off 12 balls for Netherlands to Win.
Dipendra Singh Airee just gave 3 runs in 49th over.
And,Paras Khadka defended 6 runs in the last over.
Rohit missed the trick yesterday.
— Suvam Koirala 🏏 (@SuvamKoirala_45) June 5, 2024
इस खिलाड़ी ने आज से करीब 1 साल पहले यानी 2023 में महज 9 गेंदों पर फिफ्टी ठोक दुनिया को हैरान कर दिया था. इस खिलाड़ी का नाम है दीपेंद्र सिंह ऐरी…जो अब रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराकर बैठे हैं. उनके नाम टी20 इंटरनेशनल की सबसे तेज फिफ्टी दर्ज है.
दरअसल, एशियन गेम्स 2023 चल रहे थे. नेपाल और मंगोलिया के बीच मुकाबला था. नेपाल के बैटर दीपेंद्र सिंह ऐरी ने सिर्फ 9 गेंदों पर 50 रन बनाकर दुनिया को चौंका दिया था. उन्होंने 10 गेंदों की नाबाद पारी में 52 रन बनाए थे, इस पारी में 8 छक्के भी शामिल थे. इस पारी में दीपेंद्र के बल्ले से पहली 6 गेंदों पर ही 6 छक्के निकले थे. इस तरह 16 साल बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी वाला युवराज सिंह का रिकॉर्ड ध्वस्त हुआ था.
अगर मैच की बात करें तो नेपाल की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर बोर्ड पर 314 रन लगाए थे. ये इंटरनेशनल टी20 के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी है. मंगोलिया को टॉस जीतकर गेंदबाजी करना महंगा पड़ा था. दीपेंद्र सिंह ने 9 गेंदों पर फिफ्टी जमाने के अलावा उनके साथी कुशल मल्ला ने 50 गेंदों में नाबाद 137 रन की तूफानी पारी खेली थी. इस मैच में नेपाल ने 273 रनों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की थी.
कौन हैं दीपेंद्र सिंह ऐरी :-
नेपाल के दीपेंद्र सिंह (Dipendra Singh Airee) एक ऑलराउंडर हैं. दो स्पिनर गेंदबाजी के साथ निचले क्रम में आकर तूफानी बल्लेबाजी भी करते हैं. उनके पास जबरदस्त पावर हिटिंग है. अब तक वो 55 वनडे में 19 की औसत से 896 रन बनाने के साथ 38 विकेट ले चुके हैं. 67 टी20 में उनके नाम 36.84 की औसत से 1658 रन हैं. 43 विकेट भी वो ले चुके हैं.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






