विनेश फोगाट (Paris Olympics 2024) :- भारत को लगा बड़ा झटका है. भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है. अधिक वजन होने की वजह से वो डिसक्वालीफाई हो गई हैं. विनेश 50 kg की कैटेगरी में खेलती हैं. आज रात उन्हें गोल्ड मेडल मैच खेलना था, लेकिन बुधवार को उनका वजन करीब 100 ग्राम ज्यादा मिला. लिहाजा उन्हें ओलंपिक महिला कुश्ती से अयोग्य घोषित करार दिया. इस खबर के सामने आने के बाद फैंस हैरान हैं.
दरअसल, विनेश ने मंगलवार को 3 मुकाबले जीतकर फाइनल में एंट्री की थी. इसके लिए उन्होंने जी जान लगा दी थी, वे ओलंपिक में फाइनल में पहुंचने वालीं पहली भारतीय महिला रेसलर बनी थीं. सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेजी को, क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच और प्री-क्वार्टरफाइनल में वर्ल्ड चैंपियन जापान की युई सुसाकी को 3-2 से मात दी थी. उनका प्रदर्शन देख सभी भारतीय फैंस खुशी से झूम उठे थे और लगा रहा था कि अब गोल्ड आने वाला है, लेकिन यह उम्मीद अब खत्म हो चुकी है.
दरअसल, ओलंपिक में गोल्ड मेडल मैच से पहले रेसलर का वजन चेक किया जाता है. किसी भी एथलीट का वजन ज्यादा निकलने पर उसे डिसक्वालीफाई कर दिया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डिसक्वालीफाई होने के बाद अब विनेश को कोई मेडल भी नहीं मिलेगा.
भारतीय ओलंपिक संघ ने क्या कहा…?
भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा है कि हमारी रात भर की कोशिश के बावजूद उन्हें डिसक्वालीफाई किया गया है. बुधवार सुबह विनेश का वजन 50 किलोग्राम से थोड़ा ज्यादा निकला. इसलिए अब वो आज रात होने वाला गोल्ड मेडल मैच नहीं खेल पाएंगी. आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं. वो आने वाली प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करेंगी.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






