नई दिल्ली :- लगातार बढ़ती महंगाई और खर्चों के दौर में माता-पिता को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सताने लगती है। यदि सही समय पर निवेश किया जाए तो भविष्य में इन बड़े खर्चों का बोझ नहीं रहता। बेटियों के लिए सरकार ऐसी कई निवेश योजना चलाती है, जिसमें निवेश कर उसकी पढ़ाई से लेकर शादी के खर्च की चिंता दूर हो सकती है। ऐसी ही एक निवेश योजना के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।
क्या है योजना :-
सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का नाम ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ (Sukanya Samriddhi Yojana) है। जिसमें आप अपनी बेटी के लिए निवेश कर सकते हैं। इस योजना में आप बेटी के जन्म के तुरंत बाद खाता खुलवा सकते हैं। बेटी की उम्र 10 साल की होने के बाद इस योजना में खाता नहीं खुलता। कितने साल का है मैच्योरिटी
पीरियड :-
सुकन्या समृद्धि योजना में आप 15 साल तक निवेश कर सकते हैं और इसका मैच्योरिटी पीरियड 21 साल का है। उदाहरण के लिए अगर आपने अपनी 1 साल की बेटी का खाता खुलवाते हैं, तो आपको केवल 15 साल तक ही निवेश करना है। उसके बाद 6 साल का लॉक इन पीरियड होता है। बेटी के 18 वर्ष के होने के बाद उसे 50 प्रतिशत राशि मिलती है और 21 वर्ष की आयु में बची हुई राशि निकाल सकते हैं।
कैसे मिलेंगे 64 लाख रुपये :-
यदि आप सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने 12 हजार 500 रुपये जमा करते हैं, तो एक साल में यह राशि 1.5 लाख रुपये होती है। 15 साल में आपके फंड में 22 लाख 50 हजार रुपये जमा हो जाएंगे। सरकार इस योजना में 7.6 प्रतिशत का ब्याज दे रही है। 21 साल तक आपके ब्याज की राशि 41,29,634 रुपये होगी। यानी 21 साल में ब्याज सहित आपके फंड में 63 लाख 79 हजार 634 रुपये जमा हो जाएंगे। इस तरह आपको करीब 64 लाख रुपये मिलेंगे.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






