और गुलाब जामुन खाओ, भपरेट खाओ… दो गधों ने अपने सामने परोसे गए पूरे तीन किलो गुलाब जामुन चट कर दिए। आखिर ऐसा क्या हुआ कि लोग इस तरह इन गधों को ‘पार्टी’ दे रहे हैं। ना सिर्फ भरपेट मीठा खिलाया गया बल्कि माला पहनाकर स्वागत भी किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आपकी भी उत्सुकता बढ़ गई है तो आइए आपको बताते हैं यह पूरा माजरा है क्या।
दरअसल, गधों को यह गुलाब जामुन वाली पार्टी इसलिए दी जा रही है क्योंकि कुछ लोगों का मानना है कि इनकी वजह से उनके इलाके में बारिश हुई है और लाखों लोगों का इंतजार खत्म हुआ है। मामला मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले का है। एक सप्ताह पहले इन गधों की मदद से श्मशान घाट में सांकेतिक रूप से हल जोता गया और फसल की बुआई की गई। लोगों के विश्वास के मुताबिक सात दिन के भीतर मंदसौर में खूब झमाझम बारिश हुई।

गुरुवार शाम और शुक्रवार सुबह हुई बारिश के बाद यहां चंद्रपुर के निवासियों ने पशुपतिनाथ मंदिर में गधों को गुलाब जामुन खिलाए। गधों को गुलाब जामुन खिलाते हुए स्थानीय निवासी संजय पंवार ने बताया कि पिछले 25 सालों से इस प्रकार के टोटके किए जाते हैं। हर बार यह सफल रहा है। इस बार भी बारिश में देरी होने पर 7 दिन पहले श्मशान घाट में टोटका किया गया था। पानी बरसने के बाद गधों को करीब 3 किलो गुलाब जामुन खिलाए गए है।
अच्छी बारिश के लिए अक्सर इस तरह के टोटके किए जाते हैं। कहीं गधे पर आदमी को उलटा बिठाकर घुमाया जाता है तो कहीं श्मशान में हल चलाया जाता है। कई जगह पूजा-पाठ से लोग इंद्रदेव को खुश करने की कोशिश करते हैं।
About The Author


 
 
 
 
 




