पटियाला :- सरकारी मेडिकल कॉलेज में 26 साल की पीजी छात्रा की ओर से इंजेक्शन के जरिये एनेस्थीसिया की ओवरडोज लेकर आत्महत्या करने के मामले का सेहत मंत्री ने नोटिस लिया है. सेहत मंत्री डॉ. बलवीर सिंह ने एनेस्थीसिया विभाग की तीसरे साल की जूनियर रेजिडेंट डॉ. सुभाषनी आर निवासी चेन्नई की मौत पर शोक व्यक्त करते कहा कि उन्होंने छात्रा के अभिभावकों से मिलकर हमदर्दी व्यक्त की है. विद्यार्थियों की समस्याओं व अन्य मसलों के हल के लिए कॉलेज में एक कमेटी बनाई जाएगी.
गौरतलब है कि रोजाना की तरह रात को ड्यूटी करके सुभाषनी आर हास्टल में अपने कमरे में पहुंची. देर रात उसने खुद को एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लगा लिया. सुबह जब छात्रा बाहर न निकली, तो शक होने पर दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा, वह बेड पर बेसुध पड़ी थी. तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया. काफी कोशिशों के बाद भी छात्रा को बचाया नहीं जा सका था.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






