दुर्ग :- गांजा तस्करी मामले में दुर्ग पुलिस ने ओडिशा पुलिस के ASI एएसआई समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से 20 किग्रा गांजा बरामद किया है। आरोपी ओडिशा से लोडिंग वाहन में गांजा छिपाकर दुर्ग पहुंचे थे। इस बीच सूचना मिलने पर गाड़ी का अहिवारा तक पीछा किया और आरोपियों को दबोच लिया।
आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 5-5 किग्रा के 4 पैकेट बरामद किए हैं, जिसकी मार्केट में कीमत करीब 2 लाख रुपए आंकी गई है। थाना प्रभारी जेआर कुर्रे ने बताया कि थाना पुलिस ने एसीसीयू की मदद से ओडिशा के बौध जिले के रहने वाले रविंद्र भुक्ता (50 वर्ष) और गगन आनंद मेहर (42 वर्ष) को पकड़ा है।
दोनों आरोपियों में गगन आनंद ओडिशा पुलिस में सहायक उपनिरीक्षक है। गगन ही पुलिस का रौब दिखाकर ड्राइवर के केबिन में गांजे की खेप को रखकर लाया था। जबकि गाड़ी उसका साथी रविंद्र भुक्ता चलाकर लाया था। दोनों के संबंध में मुखबिर से सूचना मिली थी कि वे गाड़ी (ओडी 17 एए 5980) से कुम्हारी से भिलाई की ओर आ रहे हैं। इसके चलते स्टेशन चौक कुम्हारी में नाकेबंदी कर दी गई,
लेकिन आरोपी कुम्हारी से अहिवारा रोड की ओर निकल गए। इस पर तुरंत एक टीम गाड़ी के पीछे लग गई। अहिवारा रोड पर महेश इस्पात के पास वाहन को पकड़ा गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीए एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






