टीम इंडिया के नए कप्तान :- टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होगा? रोहित शर्मा की जगह कौन बेहतर कप्तान होगा. अगर जिम्मेदारी दी जाएगी तो किसे दी जाएगी? ये सवाल इसलिए हैं, क्योंकि टी20 विश्व कप 2024 में टीम को चैंपियन बनाने के बाद रोहित शर्मा ने संन्यास ले लिया है. उनके जाने के बाद टीम इंडिया को इस फॉर्मेट में नए कप्तान की तलाश है. इसके लिए एक दो नहीं बल्कि तीन मजबूत दावेदार हैं. जिसमें हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि इन्हीं तीन में से टी 20 फॉर्मेट के लिए एक कप्तान चुना जाना है. ऐसे में जानना जरूरी है कि इन तीनों ही खिलाड़ियों का नाम क्यों सामने आया. टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया कुछ ही दिनों में जिम्बाब्वे रवाना होगा, जिसके लिए टीम का ऐलान हो गया है. शुभमन गिल कप्तान हैं. इसके बाद भारत को श्रीलंका का दौरा करना है. इस दौरे पर नया कप्तान घोषित हो सकता है. ऐसे में जान लेते हैं कि किसका पलड़ा भारी है.
𝗖.𝗛.𝗔.𝗠.𝗣.𝗜.𝗢.𝗡.𝗦 🏆#TeamIndia 🇮🇳 HAVE DONE IT! 🔝👏
ICC Men's T20 World Cup 2024 Champions 😍#T20WorldCup | #SAvIND pic.twitter.com/WfLkzqvs6o
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
1. हार्दिक पांड्या :-
रोहित शर्मा के बाद कप्तानी के लिए अगर किसी खिलाड़ी का नाम सबसे आगे है तो वो हैं हार्दिक पांड्या. इस ऑलराउंडर के पास टी-20 इंटरनेशनल में 100 मैचों का अनुभव है, जो दूसरे किसी दावेदार के पास नहीं है. उन्होंने अब तक 16 टी-20 मैचों में मेन इन ब्लू की कप्तानी की, जिसमें से 10 में जीत मिली है.
क्यों मजबूत है पांड्या की दावेदारी :-
दरअसल, हार्दिक टी20 के बढ़िया खिलाड़ी हैं, जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करते हैं. इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2022 में अपनी लीडरशिप स्किल से गुजरात टाइटंस को पहले ही सीजन में चैंपियन बना दिया. फिर 2023 में लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचाया. पांड्या ने भारत को 90% बाइलेटरल सीरीज में जीत दिलाई है. उन्होंने 5 बाइलेटरल सीरीज में कप्तानी की जिसमें से भारतीय टीम ने 4 में जीत हासिल की है.
2. ऋषभ पंत :-
रोहित शर्मा की जगह लेने के लिए ऋषभ पंत दूसरे सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं. सड़के हादसे के बाद पंत ने आईपीएल 2024 के जरिए वापसी की, फिर टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप स्टेज में कमाल का खेल दिखाया. 26 साल पंत अभी युवा हैं, उनमें खूब क्रिकेट बचा हुआ है. वो भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में 74 मैच खेल चुके हैं, जिनमें 1158 रन बनाए हैं. पंत ने भारत के लिए 5 मैचों में भारत की कप्तान की और 2 मैच जीते. एक मुकाबले का रिजल्ट नहीं निकला था.
ऋषभ पंत की दावेदारी क्यों मजबूत है :-
ऋषभ पंत को लेकर कई दिग्गज कह चुके हैं कि उनमें कप्तानी का हर एक गुण मौजूद है.
IPL में वो दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हैं. उनके पास IPL के कई मैचों में कप्तानी का अच्छा अनुभव है. साल 2021 से ही वो दिल्ली के कप्तान हैं. पंत के पास विकेट के पीछे से गेम को रीड करके चलाने की कला है. कई एक्सपर्ट्स मानते हैं कि पंत के पास धोनी जैसी खूबी है.
3. सूर्यकुमार यादव :-
रोहित शर्मा की जगह सूर्यकुमार यादव कप्तान बनाए जा सकते हैं. इस खिलाड़ी ने अपने दमदार प्रदर्शन से टीम इंडिया का कैप्टन बनने की दावेदारी ठोकी है. सूर्या के पास टी20 का लंबा अनुभव है. वो देश के लिए 68 मैचों में 167.74 के स्ट्राइक रेट से 2340 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है. सूर्या ने कप्तानी करते हुए भारत को 7 मैचों में से 5 में जीत दिलाई है. खास बात ये है कि सूर्या अपनी कप्तानी में 164.83 की स्ट्राइक रेट से 300 रन बना चुके हैं.
सूर्या की दावेदारी मजबूत क्यों है ;-
टीम इंडिया का नया कप्तान बनने के लिए सूर्या की दावेदारी इसलिए मजबूत है क्योंकि उनके पास टी20 गेम का माइंड सेट है. वो टेस्ट और वनडे में फ्लॉप रहे हैं, लेकिन टी20 के नंबर एक बल्लेबाज बने. उन्हें मुंबईकर होने का फायदा भी मिल सकता है, क्योंकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी मुंबई के हैं. मुंबई से 4 खिलाड़ी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं. सूर्या ने भारत के लिए 3 सीरीज में कप्तानी की, जिसमें से वो एक भी नहीं हारे.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






