हरियाणा :- हरियाणा के प्राइमरी एजुकेशन डिपार्टमेंट (Primary Education Department) में फेक एडमिशन का बड़ा मामला सामने आया है। सीबाआई ने इसे लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2014-16 के बीच हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 4 लाख छात्रों के फर्जी दाखिले कराए गए। साथ ही, इन फर्जी छात्रों के नाम पर धन की हेराफेरी करने का भी आरोप है। जब सीबीआई ने नीट-यूजी पेपर लीक मामले में बड़ा ऐक्शन लिया है।
जांच एजेंसी ने शुक्रवार को झारखंड के हजारीबाग में स्थित स्कूल के प्रधानाचार्य और उप-प्रधानाचार्य को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि ओएसिस स्कूल के प्रधानाचार्य एहसानुल हक को NTA की ओर से 5 मई को आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी के लिए हजारीबाग का नगर समन्वयक बनाया गया था। उन्होंने बताया कि उप-प्रधानाचार्य इम्तियाज आलम को एनटीए का पर्यवेक्षक और ओएसिस स्कूल का केंद्र समन्वयक नियुक्त किया गया है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






