दुर्ग :- चोरी करने के दौरान चोर घर से कीमती समानों पर हाथ साफ कर जाता है, इस तरह की घटनाएं तो आपने बहुत सुनी होगी, लेकिन छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चोर कीमती सामान चोरी करने के बजाए पति-पत्नी के अंतरंग पलों को मोबाइल में कैद कर भाग निकला. इसके बाद इस वीडियो के जरिए पति-पत्नी को ब्लैकमेल करने लगा. प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि यह आरोपी इजीनियरिंग पास कर चुका है. यह मामला दुर्ग जिले के अहिवारा का है. चोरी की नियत से घर में घुसे आरोपी विनय कुमार साहू ने जब पति-पत्नी को अंतरंग पलों में देखा तो उसकी नियत बदल गई और चोरी करना छोड़ उसने उनका वीडियो बना लिया. फिर इस वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करने लगा. पति को वीडियो भेज 10 लाख रुपए की डिमांड कर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा, लेकिन उस दंपति ने सीधे पुलिस के पास शिकायत की. इसके बाद क्राइम ब्रांच और नंदिनी पुलिस ने आरोपी को ढूंढ निकाला.
सब्जी बाजार से मोबाइल चोरी कर इस्तेमाल करता था नंबर :-
इंजीनियरिंग पास यह आरोपी पहले भी चोरी कर चुका है, लेकिन कभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा. इस बार उसकी चाल कामयाब नहीं हुई और वह धरा गया. आरोपी इतना शातिर था कि उसने दंपति को वीडियो भेजा और अलग-अलग नंबरों से उन्हें कॉल करता था. वह बाजार में सब्जी लेने जाने वालों का मोबाइल चोरी कर उस नंबर से दंपति को वीडियो भेजता था. इस मामले में डीएसपी क्राइम हेमप्रकाश नायक ने बताया कि आरोपी लगातार पैसों की डिमांड करता रहा, लेकिन उसने यह वीडियो किसी को वायरल नहीं किया था. टेक्नीकल साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 10 दिन बाद आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






