डोंगरगढ़ :- धर्मनगरी डोंगरगढ़ में जब्त रेत चोरी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम मुढ़पार में बीते 30 मई को SDM और नायब तहसीलदार ने अपने स्टाफ के साथ ग्राम मुढ़पार जाकर रेत जब्ती की कार्रवाई की थी. जिसके बाद कांग्रेस ने अधिकारियों और भाजपा नेताओं पर सांठगांठ कर 800 टिपर रेत चोरी करने का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है. आज डोंगरगढ़ ब्लॉक मुख्यालय के सामने कांग्रेस ने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष नवाज खान, डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता बघेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने SDM और नायब तहसीलदार की कार्रवाई का विरोध जताया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी की.
इस मामले में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नवाज खान ने बताया कि ग्राम मुढ़पार और आसपास के क्षेत्र के खेतों से रेत निकलती है, जिसे निकालकर वहां काली मिट्टी डालकर फिर किसान खेती करते हैं और इस रेत का उपयोग गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए भी किया जाता है. ऐसे में एसडीएम और बीजेपी के नेताओं ने ग्रामीणों की रेत पर डकैती डाली गई है. ये कार्यवाही नियम खिलाफ जाकर की गई है. नवाज खान ने एसडीएम और तहसीलदार पर बीजेपी से संबंधित दो लोगो को रेत बेचने का आरोप भी लगाया है.
CM का पुतला दहन करेगी कांग्रेस :-
कांग्रेस के मुताबिक, प्रशासन की ये पूरी कार्यवाही संदिग्ध है क्योंकि अवैध रेत के भंडारण को लेकर प्रशासन द्वारा गांव में कोई पूर्व सूचना या मुनादी नहीं की गई और ना ही कोई अवैध रेत खनन की शिकायत दर्ज कराई गई है. इससे ये स्पष्ट होता है कि आधिकारिक साठगांठ में जब्त की गई रेत को बेचा गया है. इस बीच कांग्रेस बुधवार को इस आंदोलन को तेज करते हुए हर ब्लॉक में सीएम का पुतला दहन करने की तैयारी में है.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






