केरल यूनिवर्सिटी में बॉलीवुड सनसनी सनी लियोनी के स्टेज शो होने वाला था। हालांकि यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. मोहनन कुन्नुमल ने कार्यवत्तोम कैंपस में स्थित यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में इसकी इजाजत नहीं दी। बुधवार को रजिस्ट्रार को इस निर्णय से अवगत करा दिया गया। आपको बता दें कि कॉलेज 5 जुलाई को स्टेज शो आयोजित करने की तैयारी कर रहा था।
यूनिवर्सिटी से अनुमति प्राप्त किए बिना कार्यक्रम आयोजित करने के कॉलेज यूनियन के निर्णय का प्रशासन ने कड़ा विरोध किया है। आपको बता दें कॉलेज कैंपस परिसर में डीजे नाइट पर भी प्रतिबंध है।
सूत्रों का कहना है कि कोचीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी (CUSAT) में आयोजित एक समारोह में हुई भगदड़ की घटना के बाद सरकार ने ऐसे किसी भी आयोजन को प्रतिबंधित कर दिया था। आपको बता दें कि उस घटना में चार लोगों की जान चली गई थी और लगभग 50 अन्य घायल हो गए थे।
सरकार द्वारा ऐसे आयोजनों पर रोक के बावजूद इंजीनियरिंग कॉलेज यूनियन ने सनी लियोनी के कार्यक्रम की मेजबानी करने की योजना बनाई थी। कुलपति ने कॉलेज के इस कदम पर कड़ा रुख अपनाया है। डॉ. कुन्नुममल ने जोर देते हुए कहा कि छात्रों को कैंपस के अंदर या बाहर संघ के नाम पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
About The Author






