मुंबई बैठक में 28 पार्टियों के 62 नेता शामिल हुए थे। इन पार्टियों को एक जुट करने , उनसे बात करने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सर्वप्रथम जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली थी। लेकिन बिहार राजनीति में हलचल होने पर नीतीश कुमार ने पलटी मरते हुए भाजपा के सहयोग से फिर बिहार के सीएम बने। वर्तमान में नीतीश कुमार NDA के प्रमुख दलों में शामिल हैं साथ मे टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू। अभी तो महत्त्वपूर्ण मंत्री पद के लिए नीतीश और नायडू अड़े हुए हैं और फार्मूला भी सुझाये हैं जबकि सूत्र बता रहे हैं कि बीजेपी एक केंद्रीय और एक राज्यमंत्री देने हेतु अपनी बात रखी है।
अब आगे ये देखना है कि पलटू चाचा फिर से पलटी मरते हैं कि इंडिया गठबंधन से जुड़े पार्टी एनडीए में शामिल होते हैं ! खैर ये सब समीकरण समय के गर्त में हैं।
About The Author






