टी20 विश्व कप 2024 :- टी20 विश्व कप 2024 हर किसी के लिए खास है, लेकिन इस सीजन ऐसे 5 दिग्गज हैं, जो इसे यादगार बनाना चाहेंगे. क्योंकि यह वर्ल्ड कप उनके करियर का आखिरी विश्व कप माना जा रहा है. ये वो खिलाड़ी जो 2010 से पहले टी20 फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके थे और पिछले कई सालों से अपने-अपने देश के लिए कमाल कर रहे हैं. हम आपके लिए उन 5 स्टार प्लेयर्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जो अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे इस विश्व कप के बाद संन्यास ले सकते हैं.
1. रोहित शर्मा – (भारत) :- टीम इंडिया के स्टार ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा का भी ये आखिरी टी20 विश्व कप माना जा रहा है. रोहित 38 साल के हो चुके हैं. साल 2007 में टी20 डेब्यू करने वाले रोहित अब तक 151 मैचों में 31.79 की औसत और 139.97 की स्ट्राइक रेट से 3,974 रन बना चुके हैं. इस सीजन को यादगार बनाने के लिए वे खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेंगे.
2. डेविड वार्नर – (ऑस्ट्रेलिया) :- बाएं हाथ का ये दिग्गज खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया टीम का स्टार ओपनर है. वॉर्नर पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि यह वर्ल्ड कप उनके करियर का आखिरी विश्व कप होगा. 37 साल का यह खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ विदाई लेना चाहेगा. वार्नर ने 2009 में टी20 डेब्यू किया था, तब से लेकर अब तक वो ऑस्ट्रेलिया के लिए 103 मैचों में 33.68 की औसत और 142.67 की स्ट्राइक रेट से 3,099 रन बना चुके हैं.
3. एंजेलो मैथ्यूज – (श्रीलंका) :- श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान को इस बार भी विश्व कप में मौका मिला है. वे 2009 से श्रीलंका के लिए इस फॉर्मेट में खेल रहे हैं. इस ऑलराउंडर ने कई मौकों पर टीम को यादगार जीत दिलाई है. 36 साल के हो चुके मैथ्यू ने अपने देश के लिए 87 मैचों में 27.63 की औसत और 120.35 की स्ट्राइक रेट से 1,354 रन बनाए हैं. उनके नाम 45 विकेट भी हैं. इस सीजन को वे यादगार बनाना चाहेंगे.
4. महमुदुल्लाह – (बांग्लादेश) :- महमुदुल्लाह बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी हैं. उनकी उम्र 38 साल हो चुकी है. माना जा रहा है कि ये उनका आखिरी टी20 विश्व कप है. इसके बाद वे संन्यास ले सकते हैं. साल 2007 में टी20 डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने बांग्लादेश के लिए 131 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 24.20 की औसत और 119.05 की स्ट्राइक रेट से 2,299 रन बनाए हैं. वे 39 विकेट भी ले चुके हैं. इस सीजन भी उनका जलवा देखने को मिल सकता है.
5. शाकिब अल हसन – (बांग्लादेश) :- 37 साल का यह स्टार ऑलराउंडर शायद अपना आखिरी टी20 विश्व कप खेल रहा है. उन्होंने बांग्लादेश के लिए 2006 में डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक वे 122 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 23.46 की औसत और 121.93 की स्ट्राइक रेट से 2,440 रन बनाने के साथ 146 विकेट भी ले चुके हैं. शाकिब के पास अलग-अलग टी20 लीग में खेलने का अनुभव है.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






