टी20 विश्व कप 2024 :- 1 जून से टी20 विश्व कप 2024 शुरू होगा. इस बार कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. सभी के स्क्वाड भी सामने आ गए हैं. इस बार टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथ में है. ये वही खिलाड़ी है, जो साल 2007 यानी विश्व कप के पहले एडिशन में चैंपियन बनी टीम इंडिया का अहम हिस्सा था और इस बार भी जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम कप्तानी करते दिखेंगे. कुछ ऐसी भी टीमें हैं, जिनके कप्तानों को शायद आप नहीं जानते होंगे. इसलिए हम आपके लिए सभी 20 टीमों के नाम और उनके कप्तानों की लिस्ट लेकर आए हैं.

ग्रुप A की टीमें और उनके कप्तान :-
- भारत- रोहित शर्मा
- पाकिस्तान- बाबर आजम
- आयरलैंड- पॉल स्टर्लिंग
- अमेरिका- मोनांक पटेल
- कनाडा- साद जफर
ग्रुब B की टीमें और उनके कप्तान :-
- इंग्लैंड- जोस बटलर
- नामीबिया- गेरहार्ड इरास्मस
- ओमान- आकिब इलियास
- स्कॉटलैंड- रिची बेरिंग्टन
- ऑस्ट्रेलिया- मिशेल मार्श
ग्रुब C की टीमें और उनके कप्तान :-
- वेस्टइंडीज-रोवमैन पॉवेल
- न्यूजीलैंड- केन विलियमसन
- अफगानिस्तान- राशिद खान
- युगांडा- ब्रायन मासाबा
- पापुआ न्यू गिनी- अस्सादुल्लाह वाला
ग्रप D की टीमें और उनके कप्तान :-
- साउथ अफ्रीका- एडेन मार्करम
- श्रीलंका- वानिंदु हसरंगा
- बांग्लादेश- नजमुल हसन शांतो
- नीदरलैंड-स्कॉट एडवर्ड्स
- नेपाल- रोहित पौडेल
वर्ल्ड कप का यह 8वां सीजन :-
टी20 विश्व कप 2007 में शुरू हुआ था. तब से लेकर अब तक इसके 7 एडिशन हो चुके हैं. यह आठवां संस्करण होगा, जिसमें टीम इंडिया को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इस बार अमेरिका-वेस्टइंडीज मेजबान देश हैं. पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने यह खिताब जीता था.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






