रायपुर :- यातायात थाना भनपुरी में पदस्थ आर.क्र. 2694 भागीरथ कंवर की ड्यूटी दोपहर लगभग 12:00 बजे यातायात व्यवस्था हेतु लगाया गया था जो ड्यूटी पर रवाना होकर अपने ड्यूटी स्थल पर जा रहे थे कि लगभग 12:15 बजे ग्राम धनेली के पास बेचैनी महसूस होने पर स्थानीय मनिहारी दुकान के बेंच में बैठकर आराम कर रहा था कि अचानक चक्कर आने से गिर गया, इसी दौरान वहां से गुजर रहे रक्षित निरीक्षक अनीष सारथी ने देखा और तत्काल अपने चालक हमराह के साथ उपचार अपने शासकीय वाहन में बैठाकर बंजारी हास्पिटल भनपुरी लाया गया।

बंजारी हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा आरक्षक का बी.पी. एवम् ऑक्सीजन लेवल चेक किया गया जो कि बहुत कम था और हालात ज्यादा खराब होने की स्थिति में तत्काल मेकाहारा रिफर किया गया जिसे हॉस्पिटल के एंबुलेंस वाहन से मेकाहारा लाया गया। जहा मेकाहारा के डॉक्टर द्वारा चेक करने पर आरक्षक का फौत हो जाना बताया गया। पी.एम. के पश्चात डॉ द्वारा बताया गया कि प्रथम दृष्टया उनके हार्ट व किडनी में इंफ़ेक्शन का लक्षण दिखाई दिया है, मौत का निश्चित कारण पैथालाजी रिपोर्ट के बाद ही ज्ञात होगा।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






