IPL 2024 :- IPL-2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने अपने घर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से हराया. चेपॉक मैदान पर शुक्रवार को RCB ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाए. CSK ने 18.4 ओवर में 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
इम्पैक्ट प्लेयर शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने 37 बॉल पर नाबाद 66 रन की साझेदारी की. इससे पहले, डेरिल मिचेल ने 22 रन, अजिंक्य रहाणे ने 27 रन, रचिन रवींद्र ने 37 रन और कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने 15 रन बनाए. हालांकि जीत की नींव बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान(Mustafizur Rahman) ने रखी. चेन्नई की ओर से पहला मैच खेल रहे मुस्तफिजुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 29 रन देकर चार विकेट चटकाए.
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरे आरसीबी को कप्तान फॉफ डु प्लेसिस (23 गेंद पर 35 रन) और विराट कोहली (20 गेंद पर 21 रन) ने तेज शुरुआत दी. दोनों ने 4.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े. रहमान ने अपने पहले और मैच के पांचवें ओवर में डु प्लेसिस को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच कराया. इसी ओवर की अंतिम गेंद पर रजत पाटीदार बिना कोई खाता खोले विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी को कैच थमा बैठे.
अगले ही ओवर में दीपक चाहर ने ग्लेन मैक्सवेल को शून्य पर आउट कर दिया. मैच के 11वें और अपने दूसरे ओवर में रहमान ने एक बार फिर आरसीबी को दो झटके दिये. कोहली रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट हुए जबकि कैमरन ग्रीन (18) बोल्ड हो गये. इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत ने 25 गेंद पर 48 रन और दिनेश कार्तिक ने 26 गेंद पर नाबाद 38 रन की धुआंधार पारी खेलकर एक समय संकट में दिख रही आरसीबी का स्कोर 20 ओवर में छह विकेट पर 173 रन पर पहुंचाया. रावत 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल चुराने की कोशिश में रनआउट हो गये.
Taking off from where it ended! 🥳#CSKvRCB #WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/gSS5jCmOv4
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 22, 2024
About The Author






