भारत vs इंग्लैंड :- भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का अंतिम टेस्ट धर्मशाला में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया मजबूत पोजिशन पर नजर आ रही है. जिसकी वजह आर अश्विन हैं. अश्विन की फिरकी का एक बार फिर जादू चला है. अश्विन ने स्टोक्स का विकेट लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव का 2 रिकार्ड तोड़ दिया है. अश्विन ने मैच की पहली पारी में 4 तो वहीं दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. इस मुकाबले में अश्विन ने स्टोक्स को आउट कर एक खास रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले ये रिकार्ड कपिल देव के नाम था.
आकड़ों के अनुसार, अश्विन ने स्टोक्स को इंटरनेशनल क्रिकेट में 17वीं आउट किया. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले बॉलर बन गए. अश्विन ने इस मामले में पूर्व कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया. पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव ने अपने करियर में वेस्टइंडीज को डेसमंड हेन्स को 16 बार इंटरनेशनल क्रिकेट में आउट किया था. अगर टेस्ट क्रिकेट की ही बात करें तो अश्विन ने स्टोक्स को 13वीं बार पवेलियन भेजा है. वह टेस्ट में किसी एक बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले इंडियन बॉलर बन गए. अश्विन ने इस मामले में भी कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा है. पूर्व भारतीय कप्तान ने पाकिस्तान के मुदस्सर नजर ने टेस्ट में 12 बार आउट किया था. अश्विन ने डेविड वॉर्नर को 11 बार पवेलियन भेजा है. तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को 11 बार आउट किया है.
About The Author






