जशपुर। जशपुर जिले के कुनकुरी में एशिया का दूसरा सबसे बड़ा चर्च निर्मित है. क्रिसमस के लिए चर्च सज रहा है. दूर-दूर से लोग चर्च को देखने आ रहे हैं.

वास्तुकला और विशाल इमारत के कारण दुनिया में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाला कुनकुरी का चर्च 1982 में आम लोगों के लिए खोला गया था. चर्च में हर साल 24 दिसम्बर की शाम से ईसाई समुदाय एकत्रित होता है, और प्रभु यीशु के जन्म की खुशियां मनाता है. चर्च में एक साथ 10 हजार लोग प्रार्थना करते हैं.
About The Author






