बलरामपुर। जिले में कनहर नदी में एक युवक के डूबने की खबर सामने आई है. शुरूआती जानकारी के मुताबिक युवक झारखंड का रहने वाला है. युवक के डूबने के बाद मौके पर आसपास मौजूद लोगों की भीड़ जुट गई, वहीं इस घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस युवक के शव को ढूंढने का प्रयास कर रही है. जानकरी के मुताबिक, युवक अपने साथियों के साथ रामानुजगंज स्थित पलटन घाट पिकनिक मनाने आया हुआ था, इसी दौरान यह हादसा हो गया. फिलहाल मौके पर मौजूद रामानुजगंज पुलिस गोताखोर की मदद से डूबे युवक की तलाश में जुटी हुई है.
About The Author






