मुंगेली:- पूर्ववर्ती भूपेश सरकार के द्वारा चुनाव से ठीक पहले मुंगेली जिले के जरहागांव में स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्वीकृति प्रदान की गई. जिसके बाद शिक्षा विभाग के द्वारा स्कूल में शिक्षक सहित स्टॉफ की नियुक्ति की प्रकिया शुरू की गई, जो कि आज भी अधर में लटकी है. वहीं इस दौरान कक्षा 1 से 11वीं कक्षा के लिए एडमिशन करने के लिए लॉटरी निकालकर 500 से ज्यादा स्टूडेंट्स का चयन किया गया. इसके लिए चयनित छात्र-छात्राओं का टीसी कटवाने बोला गया, जिसके बाद सभी ने टीसी कटवा ली है, लेकिन समस्या तो यहां हो गई कि आज तक स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल का संचालन शुरू नहीं हो सका है.

पालकों का कहना है कि, टीसी कटवा दिए जाने के कारण छात्र-छात्रा पुराने स्कूल में भी नही पढ़ पा रहे हैं. इस तरह से करीब 2 माह से बच्चों का पढाई अधर में हैं. जिसके चलते पालक काफी परेशान नजर आ रहे हैं. इधर पिछले दो माह से बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है. सबसे ज्यादा दिक्कत 10वीं बोर्ड के छात्र-छात्राओं को हो रही है. एडमिशन और टीचरों की नियुक्ति की प्रकिया शुरू होते ही आचार संहिता लगा गया, उसके बाद अब सरकार बदल गई है. जानकारी के मुताबिक, पूर्ववर्ती सरकार द्वारा संचालित इस योजना को लेकर कोई आदेश भी जारी नहीं हुआ है. जिस स्कूल का संचालन हो रहा वहां तो कोई दिक्कत नहीं, लेकिन जहां नवीन स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाने को लेकर तैयारी चल रही थी वह अधर में लटक गई है. उन्हीं में से एक जरहागांव का यह स्कूल भी है. हालांकि, इस मामले में कलेक्टर ने कहा कि उनके संज्ञान में ये बात आई है. इसको लेकर वे विभागीय अधिकारियों से बात कर समस्या को सुलझाने की दिशा में काम करेंगे.
About The Author






