राजिम। राजिम में करोड़ों रुपयों के भष्टाचार का मामला सामने आया है. राजिम के रहने वाले आरटीआई कार्यकर्ता विनित पारख ने बड़ा खुलासा करते हुए नगर पंचायत राजिम में करोड़ो रूपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. विनित के मुताबिक उनके पास इससे जुड़े साक्ष्य भी मौजूद है. आरटीआई कार्यकर्ता विनित पारख ने मीडिया से बातचीत में बताया कि नगर पंचायत राजिम में शासन ने कुल 43 प्लेसमेंट कर्मचारीयो की स्वीकृति प्रदान की है, लेकिन यहां कई सालो से 10 अतिरिक्त लोगो का अर्थात कुल 53 लोगो का भुगतान हर माह किया जा रहा है, जबकि संचालक नगरीय प्रशासन के आदेशानुसार स्वीकृत लोगो से एक भी अधिक कर्मचारी के भुगतान किए जाने पर उसकी पूरी रिकवरी नगर पंचायत के सीएमओ के तनख्वाह से की जानी है. बावजूद उसके नगर पंचायत राजिम में वर्षो से एक बड़ा खेल खेला जा रहा है.

अधिकारी मेनुवल टेंडर देकर चहेतों पहुंचा रहे फायदा :-
विनित पारख ने बताया कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार नगर पंचायत में 20 लाख रूपये से अधिक के कार्यों पर ई टेंडर कराने का प्रावधान है, लेकीन इसमें भी एक ही कार्य की राशि को अलग-अलग हिस्से में तोड़कर सीधे मेनुवल टेंडर देकर अधिकारी अपने चहेतों को लगातार फायदा पहुंचा कर करोड़ो के घपला घोटाला को अंजाम दे रहे है. साथ ही नियत समय से पहले ही टेंडर को खोलकर अपने लोगो को फायदा पहुंचाने का भी काम किया जा रहा हैं. वही इस पूरे मामले पर सीएमओ अशोक सलामी राजिम ने गोलमोल जवाब दे रहे है. सीएमओ का कहना है कि नगर पंचायत में एक भी कर्मचारी अधिक नही है. वही टेंडर के मामले पर उन्होंने जांच करने के बाद ही बता पाने की बात कही है.
About The Author






