गौरेला पेण्ड्रा मरवाही। जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.पेंड्रा रोड मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त जानकारी अनुसार न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री है और अगले 3 से 4 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरने की संभावना है. वहीं जबरदस्त कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच कलेक्टर ने स्कूल संचालन के समय में बदलाव का आदेश दिया है.

शीत लहर और तेज ठंड को देखते हुए गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है. एक पाली में लगने वाले स्कूलों का समय सुबह 10:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक कर दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ दो पारियों में लगने वाले प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल में सुबह 7:30 से 11:30 बजे हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी क्लास को 12:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक संचालित किया जाएगा. वहीं सप्ताह में एक दिन शनिवार को सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 तक कक्षाएं संचालन करने का आदेश जारी किया गया है.
About The Author






