बिहार के किशनगंज में बालू माफिया ने खनन विभाग की टीम पर हमला कर दिया. पुलिस वालों पर बालू माफिया लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस के साथ मारपीट की गई है. उड़ती रेत के बीच पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. भागने के दौरान पुलिसकर्मी जह गिर गए तो बालू माफिया उनपर लाठी-डंडे बरसाने लगे. इस दौरान पुलिस कर्मी दहाड़े मारकर रोते नजर आए.
बिहार: किशनगंज के चामरानी घाट पर अवैध बालू माफियाओं ने खनन पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. pic.twitter.com/0Z1BvmqxRd
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) December 8, 2023
About The Author






