आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 साइकल के तहत बांग्लादेश वर्सेस न्यूजीलैंड दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच ढाका के शेर-ए-बांग्ला नैशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया। सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए बांग्लादेश के लिए पहली पारी बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। बांग्लादेश की पूरी टीम 172 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। इस मैच में बांग्लादेश के सबसे सीनियर खिलाड़ी और बेस्ट स्कोरर रहे मुशफिकुर रहीम दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए। बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर पहले ऐसे बैटर बन गए हैं, जो हैंडल द बॉल (फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के लिए) आउट हुए हैं। मुशफिकुर जब आउट हुए, तो उन्हें खुद भरोसा नहीं हो रहा था कि उन्हें मैदान से लौटना होगा।
काइल जैमीसन न्यूजीलैंड की ओर से 41वां ओवर फेंक रहे थे। मुशफिकुर रहीम स्ट्राइक पर थे। गेंद उनके बैट से लगकर पीछे की ओर जा रही थी, हालांकि गेंद स्टंप से कुछ दूर ही थी। मुशफिकुर ने हाथ से गेंद को रोका। इस पर काइल जैमीसन ने जोरदार अपील की, जिसके बाद दोनों फील्ड अंपायरों के बीच कुछ बातचीत हुई और थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद मुशफिकुर को आउट दे दिया। आप ये वीडियो देखें और खुद फैसला करें कि क्या मुशफिकुर रहीम को सही आउट दिया गया या नहीं?
About The Author






