डोंगरगढ़ :- डोंगरगढ़ पिछले दिनों बच्चे समेत एक मजदूर की मौत के मामले में विद्युत विभाग ने पर्दा डालते हुए अपने अधिकारियों कर्मचारियों को क्लीन चिट दे दी थी। वहीं घटना के बाद पूरे मामले में अब पुलिस ने विद्युत विभाग एवं दो अन्य को इस लापरवाही के संबंध में जवाब मांगा है। बता दें की ग्राम कन्हारगांव में बड़ी लापरवाही सामने आई थी। गांव में लगे ट्रांसफर का गेट खुला छोड़ दिया था। खेल- खेल में गांव का एक 6 वर्षीय बच्चे ने ट्रांसफार्मर को पकड़ लिया जिससे करंट लगने से उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद विद्युत विभाग ने मामले की जांच में मकान मालिक को दोषी ठहराया तथा उस पर कार्रवाई के लिए पुलिस थाने पर एफआईआर करने पत्र लिखा गया है।पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने विद्युत विभाग, मकान मालिक तथा निर्माणधीन मकान ठेकेदार को नोटिस जारी कर इस लापरवाही पर जवाब मांगा है।
About The Author






