भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित पावर हाउस स्टेशन के पास अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन के B 2 कोच में लगी भीषण आग। मिली जानकारी के अनुसार आग लगने की वजह हॉट एक्सल बताई जा रही है। गनीमत है कि, सभी यात्री सुरक्षित हैं। यहां पर बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई। अहमदाबाद एक्सप्रेस के जनरल B 2 कोच में भीषण आग लग गई। गनीमत है कि, यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। अहमदाबाद एक्सप्रेस भिलाई रेलवे स्टेशन पर ठहरी थी। बताया जा रहा कि, हॉट एक्सल की वजह से आग लगी है। आग लगने की सुचना मिलते ही रेलवे विभाग यात्रियों को सुरक्षित करने में लग गए और आग पर काबू पाया। बता दें कि, पूरी अहमदाबाद ट्रेन के ब्रेक शु में आग लग गई है।
About The Author






