रायपुर :- गणेश विसर्जन के बीच खारून नदी में एक बड़ा हादसा सामने आया है। (Kharun Nadi News Today) यहाँ कारा के पास दो बच्चें नदी के तेज बहाव में बह गये है। इस घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय लोगों ने एक बच्चे को मशक्कत के बाद बचा लिया लेकिन एक बच्चा बहाव में बह गया। फ़िलहाल सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची गोताखोरों की टीम लापता बच्चे की तालश में जुटी हुई है।
About The Author






