बिहार :- लंबे समय बाद बिहार एसएससी 12वीं स्तर की परीक्षा में बंपर बहाली आ गई है. जिसमें राजस्व कर्मचारी के 3559 एवं पंचायत सचिव के 3532 पदों सहित कुल 11098 पदों पर बहाली शुरू हो गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से शैक्षणिक योग्यता की जांच करने के बाद आवेदन करें. नोटिफिकेशन के मुताबिक योग्य उम्मीदवार 27 सितंबर से आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे. पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर, 2023 है.
शैक्षणिक योग्यता :-
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान व स्कूल शिक्ष बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले या इंटर लेवल एग्जामिनेशन पास करने उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
उम्र सीमा :-
बीएसएससी इंटर लेवल भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए 1 अगस्त 2023 को उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 37 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु में रिजर्व कैटगेरी के उम्मीदवारों को बिहार राज्य के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
कैसा होगा चयन :-
बिहार बीएसएससी इंटर लेवल भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा.
आवेदन शुल्क :-
बिहार सहित अन्य राज्यों (पुरुष/महिला)/सामान्य/ईबीसी/बीसी वर्ग के आवेदकों को 540 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला वर्ग के आवेदकों को 135 रुपये का शुल्क देना होगा.
About The Author






