पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दहला दिया था। इस वायरस से पूरी दुनिया में बहुत तबाही मचाई थी। कोरोना की वजह से देशभर में लॉकडाउन लगा दिया गया था। लोग घरों में कैद हो गए थे, ताकि खुद की जान बचा सके। अब, कोरोना के बाद केरल में निपाह वायरस ने पैर पसारना शुरू कर दिया है, जिससे अब तक दो लोगों की जान भी चली गई है। इसके बाद तीन जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही 7 ग्राम पंचायतों को कंटेनमेंट जोन में भी बदल दिया गया है। बच्चों की हेल्थ को देखते हुए बुधवार (13 सितंबर) को स्कूल बंद रखने का भी आदेश दे दिया गया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, केरल के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया है कि निपाह वायरस के लिए अभी तक 130 से अधिक लोगों का परीक्षण किया जा चुका है।केरल के कोझिकोड जिले में सात ग्राम पंचायतों – अतांचेरी, मारुथोंकारा, तिरुवल्लुर, कुट्टियाडी, कयाक्कोडी, विल्यापल्ली और कविलुम्परा को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है। निपाह वायरस कैसे हो रहा है?डब्ल्यूएचओ के अनुसार, निपाह वायरस चमगादड़ों के कारण होता है और यह मनुष्यों के साथ-साथ जानवरों के लिए भी घातक साबित हो रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि इसके अलावा ये सूअर, बकरी, घोड़े, कुत्ते, बिल्लियों से भी फैल सकता है। निपाह वायरस के लक्षणनिपाह वायरस इंफेक्शन के बाद शरीर में कई तरह की तकलीफे दिखने लग जाती है। जैसे दिमाग में सूजन, एन्सिफ़ेलाइटिस जैसी खतरनाक बीमारी। इसके अलावा बुखार, सिरदर्द, खांसी, सांस लेने में दिक्कत महसूस होनी शुरू हो जाती है।
About The Author






