रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की मैराथन बैठकों का दौर जारी है। रविवार शाम हुई चुनाव समिति की बैठक में दावेदारों को लेकर मंथन चला। आज फिर कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक सुबह 12 बजे होगी। यह बैठक मुख्यमंत्री निवास में रखी गई है। दावेदारों के पैनल पर रायशुमारी होगी। बैठक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, विस अध्यक्ष चरणदास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज शामिल होंगे। बता दें कि रविवार को दोपहर से शुरू हुई कांग्रेस की बैठक का दौर रात तक चला। पहले कांग्रेस कार्यकारिणी की विस्तृत बैठक हुई। इसके बाद चुनाव समिति की बैठक हुई। कांग्रेस जल्द प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करेगी। इसका सभी को इंतजार है।
About The Author






