
पुलिस महानिरीक्षक रेंज जिला रायपुर आरएल डांगी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में थाना प्रभारियों सहित पुलिस बलों द्वारा अपने – अपने अनुभाग के थाना क्षेत्रों में विजिबल पुलिसिंग के अंतर्गत जांच तेज की गई है।

पैदल पेट्रोलिंग, वाहनों में पेट्रोलिंग, क्राइम प्रिवेंशन पेट्रोलिंग (सीपीपी) सहित 112 की टीमों द्वारा कर भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक स्थान/सूनसान स्थान में जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी/अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की डिक्की, धारदार/बटनदार चाकू रखकर घुमने वालों सहित आम स्थानों पर शराब पीने, शराब पीने के लिए स्थान उपलब्ध कराने, सार्वजनिक मैदान, पार्क, चौक – चौराहों एवं सार्वजनिक स्थान पर चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने वालों की लगातार चेकिंग की जा रही है।

इसके साथ ही टोल नाकों में पांइट लगाकर चारपहिया/दोपहिया/यात्री वाहनों एवं उनके सामानों सहित रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड में भी संदिग्ध व्यक्तियों एवं सामानों की चेकिंग की जा रहीं है। खास बात तो ये है कि पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खुद देर रात तक सड़क पर दिखाई दे रहे हैं। इनके द्वारा स्वयं शहर के अलग – अलग स्थानों में लगातार भ्रमण कर हालातों का जायजा लिया जा रहा है।

चेकिंग के दौरान थाना मंदिर हसौद क्षेत्र में चाकू के साथ 1 आरोपी एवं थाना अभनपुर क्षेत्र में 2 आरोपी को पकड़ा गया। इनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई। इसी प्रकार थाना पुरानी बस्ती में 1 आरोपी को 34 पौवा देशी शराब के साथ पकड़कर आबकारी एक्ट के तहत तथा 10 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध अलग – अलग थानों में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही की जा रही है। चेकिंग कार्रवाई लगातार जारी है।
About The Author






