मोदी सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में कमी करने के बाद अब कमर्शियल सिलेंडर का उपयोग करने वाले कमर्शियल उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. मोदी सरकार ने 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर के रेट आज से कम कर दिए हैं. दिल्ली में 157 रुपये कम होकर अब कॉमर्शियल सिलेंडर 1522.50 रुपये हो गया है.
दिल्ली में19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर 1680 के बजाय 1522.50 रुपये और कोलकाता में 1802.50 की जगह अब 1636 रुपये में मिलेगा. इसी तरह पहले मुंबई में इसकी कीमत 1482 रुपये हो गई है. पिछले महीने यानी अगस्त में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती की कई थी. इसके बाद दिल्ली में 19 किलो वाले इस सिलेंडर की कीमत घटकर 1,680 रुपये हो गई थी. अब यह कीमत घटकर 1522.50 रुपये हो गई है. यानी आज से 1522.50 रुपये में कमर्शियल गैस सिलेंडर मिलेगा.
महानगरों में घरेलू सिलेंडर की कीमत
30 अगस्त 2023 को घरेलू सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती की गई है. इस कटौती के बाद देश के हर राज्य में इनकी कीमतों में बदलाव किया गया है. उज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को 400 रुपये का लाभ मिल रहा है. उज्ज्वला योजना में लोगों को 200 रुपये का सब्सिडी मिल रहा है.
- दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 903 रुपये में मिल रहा है.
- कोलकता में एलपीजी सिलेंडर 929 रुपये में मिल रहा है.
- मुंबई में 902.50 रुपये का एलपीजी सिलेंडर है.
- चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर 918.50 रुपये में मिल रहा है.
About The Author






