नई दिल्ली. एशिया कप 2023 का दूसरा मुकाबला कल यानी गुरुवार 31 अगस्त को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया। पिछले कुछ समय से इन दोनों टीमों के बीच अच्छी राइवलरी देखने को मिली है। दोनों टीमें एक दूसरे को धूल चटाने के लिए अपना सबकुछ झोंक देती है, वहीं इस बीच कई बार खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त झड़प भी देखने को मिलती है। गुरुवार को पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इन दोनों टीमों का सामना एक दूसरे से हुआ तो खिलाड़ियों के बीच एक बार फिर तीखी बहस हुई। हालांकि अंपायरों ने आकर तुरंत मामला शांत कर दिया।
यह घटना श्रीलंकाई पारी के चौथे ओवर की है। ओवर की आखिरी गेंद डालने के बाद बांग्लादेश के गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम और कुसल मेंडिस के बीच बहस हुई। मामले को गर्म होता देख बाकी खिलाड़ी और अंपायर बीच बचाव करने आ गए और दोनों खिलाड़ियों को एक दूसरे से दूर किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक मेडिस को ऐसा लगा कि बॉलिंग के दौरान शोरिफुल इस्लाम ने उनसे कुछ कहा, मगर शोरिफुल ने आखिरी गेंद डालने के बाद विकेट कीपर से बातचीत की थी। इस गलतफ़हमी के चलते दोनों के बीच बहस हुई।
श्रीलंका ने 5 विकेट से दी बांग्लादेश को पटखनी
मथीसा पथिराना की धारदार गेंदबाजी के बाद चरित असलंका और सदीरा समरविक्रम के अर्धशतक और दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी से श्रीलंका ने एशिया कप एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी मैच में गुरुवार को बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। श्रीलंका की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह लगातार 11वीं जीत है। बांग्लादेश के 165 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने असलंका (नाबाद 65 रन, 92 गेंद, पांच चौके, एक छक्का) और समरविक्रम (54 रन, 77 गेंद, छह चौके) के बीच चौथे विकेट की 78 रन की साझेदारी की बदौलत 11 ओवर शेष रहते पांच विकेट पर 165 रन बनाकर जीत दर्ज की। कप्तान दासुन शनाका 14 रन बनाकर नाबाद रहे।
बांग्लादेश की टीम नजमुल हुसैन शंटो (89) के अर्धशतक के बावजूद तेज गेंदबाज पथिराना (32 रन पर चार विकेट) और ऑफ स्पिनर महेश तीक्षणा (19 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 42.4 ओवर में 164 रन पर सिमट गई। श्रीलंका ने लगातार 11वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में विरोधी टीम को ऑल आउट किया, जो विश्व रिकॉर्ड है।
About The Author






