उत्तर प्रदेश :- मथुरा के वृंदावन में आयोजित हुई आरएसएस की दो दिवसीय बैठक में RSS प्रमुख मोहन भागवत मुख्य अतिथि के रूप में बैठक में मौजूद रहे. उन्होंने लव जिहाद, नुहं हिंसा, मणिपुर हिंसा, धर्मांतरण जैसे मामलों पर चर्चा हुई. संघ प्रमुख ने कहा कि हिंदुओं को जाति से बाहर निकाल कर एकजुट होना चाहिए. राष्ट्रीयता के लिए समर्पित होना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत के प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्रीयता से जुड़ना चाहिए, राष्ट्रीय सभी के लिए पहले होना चाहिए.
"हिंदुओं को जाति से बाहर निकलकर और उसे भुलाकर एकजुट होना चाहिए, राष्ट्रिय सभी के लिए पहले होना चाहिए"
◆ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बयान #RSS | #MohanBhagwat | Mohan Bhagwat | @DrMohanBhagwat pic.twitter.com/5FlLTAyheo
— News24 (@news24tvchannel) August 25, 2023
About The Author






