खूबसूरत अदाकारा रकुल प्रीत सिंह वैसे तो हर लुक में बेमिसाल लगती हैं, लेकिन जब बात आती है उनके ग्लैमरस अंदाज की तो फिर उनकी कोई बराबरी नहीं है। इन हालिया शेयर की गई तस्वीरों में रकुल प्रीत बेहद स्टाइलिश और गॉर्जियस लग रहीं हैं।

इन फोटोज में रकुल प्रीत डिजाइनर गाउन में किसी इनडोर सेटअप में एक से बढ़कर एक पोज देती दिखाई दे रहीं हैं।

इस दौरान रकुल प्रीत कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक किलर पोज देती दिखाई दे रहीं हैं।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रकुल प्रीत ने इन्हें कैप्शन दिया – ग्लैमरस और शानदार महसूस करने के लिए और एक ब्लैक हार्ट इमोजी भी शेयर किया।

स्मोकी एंड न्यूड मेकअप शेड के साथ मैच करते हुए रकुल प्रीत ने इस दौरान अपने बालों को एक हाई बन में बांधा था, जो उन पर काफी सूट कर रहा है।

रकुल प्रीत की इन तस्वीरों पर उनके लाखों फैंस दिल खोलकर लाइक और कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं।

आपको रकुल प्रीत का ये एलिगेंट लुक कैसा लगा।
About The Author






