गरियाबंद :- जिले में आज कल तेंदुआ जगह जगह देखा जा सकता है ऐसा ही कल रात को मोहरा सिंगपुर मार्ग के पासकार सवारों ने रायपुर गरियाबंद जाने वाले नेशनल हाईवे 130c में बीच सड़क में घूमता हुआ देखा गया कार में बैठे लोगो के हारन बजाने पर जंगल के अन्दर जाता रहा और फिर सड़क पर आकर बैठ जाता था तेंदुआ के चलते दोनों ओर वाहन रुके रहे कार सवारो ने वीडियो सोशल मीडिया पर किया अपलोड किया।
About The Author






