रायपुर :- रायपुर राज्य सरकार ने असिस्टेंट ज्योलॉजिस्ट और माइनिंग अफसर पर चयनित अभ्यर्थियों का पोस्टिंग आर्डर जारी कर दिया है। सहायक भौमिकविद यानि असिस्टेंट ज्योलॉजिस्ट पद के लिए 10 और माइनिंग अफसर के लिए 8 अभ्यर्थियों का पोस्टिंग आदेश जारी किया गया है। इन दोनों पदों केलिए सीजीपीएससी की तरफ से परीक्षा ली गयी थी। पीएससी की तरफ से चयनित अभ्यर्थियों को अब राज्य सरकार ने नियुक्ति दे दी है। सभी की नियुक्ति तीन साल की परीविक्षा अविधि के पूर्ण निर्देश के अनुरूप किया गया है।
About The Author






