ऑटो चलाकर रोजी-रोटी कमाने वाले युवक ने शनिवार को घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे से शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला भेज दिया है। बालको नगर थाना क्षेत्र के परसाभांठा शांति नगर में रहने वाले ऑटो चालक रवि गुप्ता ने खुदकुशी कर ली। उसकी पत्नी पिछले एक महीने से मायके में है। घटना की जानकारी पड़ोसियों के माध्यम से मृतक के बड़े भाई अजय गुप्ता को हुई, जिस पर वह घटनास्थल पर पहुंचा। मृतक के बड़े भाई अजय ने बताया कि रवि गुरुवार शाम को सबसे अच्छे से बातचीत की थी। उसने बताया कि कुछ समय पहले ऑटो फाइनेंस कराया था, जिसके बाद से फाइनेंस कंपनी भुगतान के लिए लगातार दबाव बना रही थी। इन कारणों से उसका भाई काफी परेशान था। संभवत उसने इसी कारण से खुदकुशी की है। अजय ने बताया कि रवि पिछले कुछ माह से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, जिसके चलते उसकी पत्नी अपने मायके भी चली गई थी। एक महीने बीत जाने के बाद भी वह वापस नहीं आई, जिसके चलते भी परेशान रहा करता था। फिलहाल इस मामले में बालको थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
About The Author






