शिरडी में छात्रों की एक प्राइवेट बस भयानक हादसे का शिकार हो गई. बस का अगला टायर निकल जाने से बस बंद टोल बूथ पर चढ़ गई. हादसे के वक्त बस में 40 छात्र और छह शिक्षक थे. सभी छात्र छत्रपति संभाजीनगर स्थित तापड़िया कोचिंग इंस्टीट्यूट के थे. भंडारदरा पर्यटन से संभाजीनगर जाने वाले रास्ते पर पिंपरी निर्मल टोल बूथ पर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. स्थानीय युवाओं ने छात्रों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की. लोनी पुलिस ने वैकल्पिक बस की व्यवस्था की और छात्रों को संभाजी नगर भेजा. हादसे में छात्र मामूली रूप से घायल हो गए हैं. सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई.
About The Author






