भिलाई। 77 एमएलडी की राइजिंग पाइपलाइन में लिकेज होने की वजह से भिलाई और रिसाली निगम के कई क्षेत्रों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। आज पाइपलाइन में लिकेज शटडाउन का दूसरा दिन है, लेकिन साढ़े 3 लाख घरों में आज शाम और कल सुबह पानी की सप्लाई नहीं होगी। इस पाइललाइन में हुए लिकेज के बाद निगम प्रशासन ने दो दिन का शटडाउन लिया है। नेहरू नगर गुरुद्वारे के सामने सुबह से मरम्मत का कार्य चल रहा है जिसकी वजह से खुर्सीपार, छावनी, गौतम नगर, हाउसिंग बोर्ड, चंद्रा मौर्या, वैशालीनगर, मदर टेरेसा नगर एवं कोहका क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति बाधित रहेगी। इस पाइपलाइन में हुए लिकेज की वजह से 32 हजार लीटर की 18 टंकियों में पानी नहीं पहुंचाया जाएगा। निगम कमीश्नर रोहित व्यास ने बताया कि दो दिन का शटडाउन लिया गया है, लेकिन उम्मीद है कि देर रात तक काम पूरा हो जाएगा।
About The Author






