बिलासपुर :- छत्तीसगढ़ के जिले बिलासपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। एक रेलवे कर्मचारी को फोन पर धमकी मिली। मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे कर्मचारी को उसके पूरे परिवार के साथ थाने लाकर मारने की धमकी मिली है। इस धमकी से पूरे परिवार में सनसनी फैल गई। वहीं पूरा परिवार डरा हुआ है। वहीं बताया जा रहा है कि धमकी देने वाली महिला है और इस महिला ने खुद थाने आकर ये बात बताई है। रेलवे कर्मचारी ने इस धमकी भरे कॉल की शिकायत पुलिस में की। केस दर्ज के बाद पुलिस ने जांच की तो धमकी का कॉल ऑडियो सामने आया। रेल कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर किया है। दरअसल ये मामला बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
About The Author






