भिलाई | मौसम के बदलते ही तरह-तरह की बीमारियां, एलर्जी, इंफेक्शन जैसी परेशानियां होने लगती है इससे ना सिर्फ बच्चे बल्कि बड़े दोनों ही ग्रसित होते हैं। कुछ दिनों पहले आई फ्लू ने सभी जिलों में दस्तक दी थी जिससे बड़ी संख्या में मरीज अस्पताल पहुंच रहे थे। वैसे ही एक बार फिर शहर में डेंगू ने दस्तक दी है। बारिश के मौसम में डेंगू पैर पसारने लगा है। भिलाई नगर में एक ही दिन में डेंगू के 4 मरीज मिले हैं, जिसमें से एक ही परिवार के 3 पॉजिटिव मरीज पाए गए है। इनमें से 2 मरीजों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। डेंगू के 4 पॉजिटिव मरीज मिलने से नगर निगम ने स्वास्थ्य अमले को अलर्ट कर दिया है। एवं लोगों से भी अपील की है कि घर के आसपास साफ-सफाई का खास ध्यान रखें साथ निगम ने गली मोहल्लों में एंटी लार्वा का छिंडकाव करने के साथ ही लोगोंं से आसपास पानी जमा ना होने देने की अपील की है।
About The Author






